top navigation

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए | FACEBOOK SE PAISE KAISE KAMAYE 2020

फेसबूक से  पैसे कैसे कमाए इन  हिन्दी 2020 | FACEBOOK SE PAISE KAISE KAMAYE  IN HINDI 2020



आजकल के ज़माने में चाहे कोई छोटा हो या बड़ा, हर किसी का फेसबुक पर एक खाता अवश्य है। कई लोग तो अपने एक से ज्यादा खाते बनाकर रखते है अर्थात आजकल हर कोई फेसबुक पर मौजूद है। जिस किसी के पास स्मार्ट फोन या कंप्यूटर है वह फेसबुक जरूर चलाता है। आपने भी फेसबुक पर पोस्ट करना, दुसरो की पोस्ट पर कमेंट या शेयर करना या फिर दूसरों से चैट करने में इस्तेमाल किया होगा। क्या आप जानते है कि आप फेसबुक का इस्तेमाल करके  बहुत सारे पैसे कमा सकते है। (Facebook se paise kamane ke tarike)। हा, सही सुना आपने, इसमें आजकल बहुत से लोग अपना हुनर दिखा  कर पैसे कमा सकते है। आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि फेसबुक कभी भी आपको काम करने का पैसा नही देंगी अपितु वहां पर मौजूद लाखों करोड़ो लोगो की सहायता से आप पैसे कमा सकते है। किन्तु फेसबुक आपको मुफ्त में खाता बनाने व पैसे कमाने का भरपूर मौका देती है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।



Facebook Watch Kya Hai? फेसबूक क्या है? 


Facebook Watch (फेसबूक वॉच) एक फेसबुक का ही प्रोडक्ट है जो फेसबुक के तरफ से लांच किया गया है और आप इसमें ज्वाइन करके यहां पर वीडियो अपलोड करके उसे मोनेटाइज करके आप पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके फेसबुक प्रोफाइल पर एक फेसबुक पेज होना चाहिए, उस पेज पर अब वीडियो अपलोड करके उसे मोनेटाइज कर पाएंगे फिर उस वीडियो पर एड आया करेगा और उसी एड का आपको पैसा मिलेगा।

फेसबुक ने यूट्यूब को टक्कर देने के लिए इस प्रोग्राम को चालू किया है जैसे आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके मोनेटाइज करके कमाई करते हैं ठीक वैसे ही आप फेसबूक वॉच (Facebook Watch) को ज्वाइन करके वीडियो अपलोड करके कमाई कर पाएंगे। यूट्यूब पर आपके चैनल मोनेटाइज करने के लिए एक साल में 4000 घंटा वॉच टाइम एवं 1000 सब्सक्राइब को पूरा करना होता है लेकिन फेसबुक पर आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी।
Ads by Eonads 
फेसबुक पेज पर वीडियो मोनेटाइज करने के लिए आपके पेज के ऊपर 10000 या फिर इससे ज्यादा फॉलोअर होने चाहिए एवं आपने जितने भी वीडियो अपलोड किए हैं उन सभी वीडियो को मिलाकर  60 दिन में 30000 views होने चाहिए। यहां पर view की काउंट तभी की जाएगी जब आपके वीडियो को कम से कम 1 मिनट या फिर इससे ज्यादा देखा जाए, अगर कोई आप के वीडियो पर क्लिक करता है और एक मिनट से कम ही देखकर वापस बंद कर देता है तो फिर उसे व्यू में काउंट नहीं किया जाएगा।

ध्यान रहे आपके द्वारा अपलोड किए गए आपके फेसबुक पेज पर वीडियो का साइज कम से कम 3 मिनट होना चाहिए 3 मिनट से कम का वीडियो मोनेटाइज नहीं किया जा सकता है।

अब यहां तक हमने फेसबूक से पैसे कैसे कमाये ये तो जान गए अब आगे जानेंगे की फेसबूक वॉच (Facebook Watch) मे ज्वाइन कैसे करें एवं हम इसके लिए एलिजिबिलिटी भी जान चुके हैं लेकिन फेसबुक के ऊपर हम अपना एलिजिबिलिटी को भी चेक करेंगे।


Facebook Page Kya Hai?| फेसबूक पेज क्या है ?


दोस्तों फेसबूक के तरफ से एक बेहतरीन फीचर दिया गया है, जिसके जरिए हर एक फेसबूक यूजर्स अपने हिसाब से एक फेसबूक पेज बना सकता है। आप सभी को अच्छे से पता है कि सभी फेसबूक यूजर्स अपना फेसबूक पेज नहीं बनाते हैं, जिन लोगों को फेसबूक पेज होने से क्या फायदा मिल सकते है उसके बारे में जानते हैं, उन लोग ही ज्यादा तर अपना फेसबूक पेज बनाते हैं|
फेसबूक पेज के माध्यम से हम कई सारे फेसबूक यूजर्स को हम अपना ऑडीएंश बना सकते हैं, यानी कि हम अपना फेसबूक पेज के फॉलोवर्स बना सकते हैं। जो लोग फेसबूक पेज होने का फायदा जानते हैं, वह लोग ही अपना फेसबूक पेज पर कांटेक्ट (contact) पब्लिश करते हैं, क्योंकि हम फेसबूक पेज के माध्यम से अपनी लाखों ऑडीएंश बना सकते हैं| Facebook का सबसे बहुत बडा पार्ट है फेसबूक पेज (facebook page) ।



फेसबूक पेज से पैसे कैसे कमाए? facebook page se paise kaise kamaye? 


Ads by Eonads 
फेसबूक पेज से घर बैठे पैसा कमाना बहुत ही आसान होता है। हर कोई फेसबूक पेज से अच्छा खासा पैसा कमा नहीं  सकता , क्योंकि किसी भी फेसबूक पेज से पैसा कमाने के अपने फेसबूक पेज पर अच्छे खासे followers होने चाहिए और अपने फेसबूक पेज पर अच्छे खासे followers लाने के लिए बहुत समय का इन्तजार करना पड़ता है।

 अगर आप अपना फेसबूक पेज में बिलकुल genuine तरीके से followers बढाना चाहते हो तो आपको कुछ समय इन्तजार करना पड़ सकता है, वो भी अगर आप अपने फेसबूक पेज पर continue पोस्ट करते हैं तो और अच्छे से continue पोस्ट पब्लिश नहीं करते हैं तो 4 से 6 महिना भी समय लग सकता है|  अपने फेसबूक पेज से पैसा कमाने के लिए अपने facebook page पर followers होना बहत ही जरुरी है। अगर आपके facebook page पर अच्छे खासे followers हो जाए तो आप अपने facebook page से जितना चाहो उतना पैसा कमा सकते हो|

में आपको एक बात बोलना चाहता हूँ कि facebook page पर अपना followers बढ़ाने के लिए तो थोड़ा समय लगता ही है, लेकिन facebook page पर एक बार अच्छा खासा followers हो जाए तो अपना फेसबूक पेज से पैसा कमाने में समय नहीं लगता है, आप तुरन्त ही अपने facebook page से पैसा कमाना शुरू कर पाए गए। 





फेसबूक पेज से पैसे कमाने का तरिका! (Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye)


क्या आप जानना चाहते हो फेसबूक पेज से पैसे कमाने का तरीका का क्या क्या हो सकता है?

कोई भी फेसबूक यूजर्स अपना एक फेसबूक पेज बना कर फेसबूक  से पैसा कमा सकता है| क्योंकि अपना फेसबूक पेज से पैसे कमाने के लिए ऐसे बहत सारे तरीका मौजूद है। ऐसे कई सारे तरीके है जिसके जरिए हर कोई अपने फेसबूक पेज से पैसे कमा सकता है।

 यहां पर में जानकारी दे रहा हूं जिसके जरिए आप अपने फेसबूक पेज से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो| इन्टरनेट से घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमाने के लिए facebook page का होना बहुत जरूरी है। इसके जरिए आप असानी से पैसे कमा सकते हो। ऐसे कई सारे तरीके है जिसके जरिए आप अपना फेसबूक से घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।


1.Affiliate marketing

2.Self product selling 

3.Facebook instant articles

4.Facebook Market place

5. Website promote

6.Referral program

7.facebook account management

8.Facebook page selling




1. AFFILIATE MARKETING


फेसबूक पेज पर affiliate marketing कैसे करें?

फेसबुक पर करोड़ो यूजर्स ऑनलाइन रहते है, आपको फेसबूक पेज पर प्रोडक्ट को पब्लिश करना होगा. जब कोई यूजर्स आपकी affiliate product लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आप को कमिशन मिलता है. सबसे पहले आपके पास एक ब्रांड फेसबूक पेज होना चाहिए अगर नही है तो आप पहले बना लिजिए. पेज क्रिएट करने के बाद पेज को अच्छे से डिजाइन करे. फिर आपको पेज की likes बढ़ानी है. इसके लिए आपको अपने फ्रेंड्स को इन्वाइट करना होगा या थोड़ा पैसा खर्च करके पोस्ट को बूस्ट करना होगा. आपने अगर एक brand फेसबुक पेज और affiliate program जॉइन कर लिया है, तो आप यह शुरू कर सकते हैं।


अब आप इसे पब्लिश करके फेसबुक पर शेयर कर सकते है, याद रखे कि जितने ज्यादा लोग आपके प्रोडक्ट को फेसबुक पर देखेंगे उतने प्रोडक्ट बिकने के chances रहेगे अगर फेसबुक पेज पर ट्रैफिक नही है तो आपको कोई फायदा नही होगा. अगर आप थोड़ा पैसा खर्च कर सकते हैं तो इस product पोस्ट को आप पोप्युलर कर सकते हैं, इसके लिए आपको पोस्ट को boost करनी होगी, इसके लिए आपको 1 दिन के लिए 1$(59₹ Indian ruppee) फेसबुक को pay करना पडेगा, इसमे प्रोडक्ट बिकने के बहुत ज्यादा chances होते हैं। पोस्ट बूस्ट करने से आपकी पोस्ट ज्यादा लोगों को दिखायी देती है।

2. SELF PRODUCTING SELLING |  अपने प्रॉडक्ट बेचे। 

फेसबुक पर सामान बेचने के लिए ये स्टेप फॉलो करें
सबसे पहले आपको बता दें कि Facebook मार्केटप्लेस ऐप, टैबलेट और डेस्कटॉप तीनों वर्जन पर उपलब्ध है। फेसबुक के एंड्रॉयड ऐप में यह मार्केटप्लेस का ऑप्शन आपको सबसे ऊपर और आईफोन में सबसे नीचे मिलेगा। वहीं डेस्कटॉप पर यह ऑप्शन होम पेज के लेफ्ट साइड में मिलेगा। यह फीचर 18 साल से ज्यादा उम्र के यूजर्स के लिए है।


सबसे पहले फेसबुक ऐप ओपन करें और मेन्यू मे जाकर Marketplace पर टैप करें। अब आपको बेचने के लिए दूसरे लोगों द्वारा लिस्ट किए गए प्रोडक्ट दिखेंगे।

अब What are you listing? पर टैप करें और जो सामाना बेचना चाहते हैं उसकी कैटगरी सेलेक्ट करें।
अब एक नया पेज खुलेगा। उसमें अपने सामान को फोटो और डिटेल्स के साथ पोस्ट कर दें और फिर कन्फर्म कर दें।



3. FACEBOOK INSTANT ARTICLE| फेसबूक इंस्टेंट आर्टिकल 


फेसबूक इंस्टेंट आर्टिकल द्वारा पैसे कैसे कमाएं?
How to earn money by facebook instant article ?

फेसबुक के लिए तत्काल लेख की आवश्यकता|requirement for facebook instant article :-


1.आपका एक एक्टिव फेसबूक अकाउंट होना चाहिए।

2.आपके अकाउंट से associated फेसबूक पेज होना चाहिए।

3. आपके पास ब्लॉग / वेबसाइट / यूट्यूब चैनल में से कोई एक होना जरूरी है।

4.आपकी उम्र 18+ होनी चाहिए।

5. आपके फेसबूक पेज पर 1000 likes होने जरूरी है।




फेसबूक की इस सेवा को register करने के लिए इंस्टेंट आर्टिकल की वेबसाइट पर जाइये और दिए गए instruction को फॉलो कर के  register कर लीजिए । जैसे ही आपका request कंफर्म हो जाता है। आपके द्वारा किया गया हर एक पोस्ट आपके फेसबूक पेज पर भी show होगा। जैसे जैसे लोग उसको फेसबूक पर पढ़ेंगे आपको फेसबुक की तरफ से रेवेन्यू मिलता रहेगा। साथ मे आप फेसबूक पर भी ads लगा पाएंगे। आप अपने facebook instant article को google analytics से कनेक्ट कर के व्यूज और अन्य users activity पर भी नजर रख सकते है।







                     

4. Facebook Market place | फेसबूक मार्केटप्लेस 

फेसबूक मार्केफेटप्लेस क्या है? Facebook marketplace kya hai? 


फेसबूक मारकेटप्लेस क्या है? फेसबूक मारकेटप्लेस से पैसे कैसे कमाए ? प्रोडक्ट को promote कैसे करे? इन सभी टॉपिक को हम इस पोस्ट  में समझे  गए।

फेसबूक मारकेटप्लेस , फेसबूक का एक नया फीचर है। अगर आपको अपनी फेसबूक ऐप में मारकेटप्लेस ka icon नहीं दिखायी दे रहा है तो  आपको अपने फेसबूक ऐप को अपडेट करना पड़ेगा। तब सबसे ऊपर , माध्‍य में इस icon को देख सकेगे।

आपने Amazon, flipkart जैसे e-commerce website पर products selling के बारे में  सुना होगा। लेकिन वहां आपको GST registration number देना पड़ता है ओर product listening भी थोड़ी मुश्किल है लेकिन यहा ऐसा कुछ नहीं है।  फेसबूक मारकेटप्लेस पर आप बहुत आसानी के साथ प्रोडक्ट दाल कर ऑर्डर पा सकते हैं। फेसबूक अकाउंट सभी का होता है ओर मार्केटप्लेस का icon सामने ही दिखता है तो सभी  click कर के देखते हैं। ऐसे में आपके product selling की पूरी संभावना है।




Product का नाम साफ -साफ लिखे। Products का price जरूर लिखे।  इस से आपके visiter use वक़्त product खरीदने के लिए तैयार  होता हैं। Description  में products की पूरी जानकारी दे। अपनी जगह का नाम डाले जिस जगह mei आप बेचना  चाहते हैं। अपना contact number जरूर लिखे। Product की डिलीवरी कैसे करेगे। उसे enable कर दे।

इन सब बातो का आपको ध्यान रखना है।

फेसबूक मार्केटप्लेस में प्रोडक्ट्स कैसे बेचे।


1.फेसबूक में लॉगिन करे। सबसे ऊपर सेन्टर में  आपको फेसबूक मार्केटप्लेस का icon नज़र आ जाएगा। bell के icon से पहले आप मार्केटप्लेस का आइकॉन देख सकते हैं।

2. फेसबूक मार्केटप्लेस के icon पर क्लिक करें। Sell के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहा आपको आइटम सेलेक्ट करना है कि आपका product किस category में आता है ये बहुत जरूरी है।


3.catogary सिलेक्ट करने के बाद एक फ़ॉर्म भरे। पहले product की फोटो अपलोड करे। अपने product का नाम डाले। प्राइस जरूर लिखे। Category सिलेक्ट करे जो बहुत जरूरी है। location डाले जहा product बेचना  चाहते हैं। अब description लिखे अपने product की पूरी जानकारी दे। आखरी मै shipping set करे। अगर आप प्रोडक्ट curiour से भेजना चाहते हैं तो ऑप्शन चालू (enable) करे। ओर next पर क्लिक करें। आप का प्रोडक्ट पब्लिश हो जाएगा।

  4 . अब 'you' के ऑप्शन पर क्लिक कर के अपने products को देख सकते है। Selling पर क्लिक करें  product पर क्लिक करें ओर शेयर कर दे। आप फेसबूक पर seller group भी सर्च कर सकते हैं। दिन में दो बार product शेयर जरूर करें।

 भुगतान कैसे करें? भुगतान विकल्प |Payment options.


ये बहुत जरूरी हैं कि आप जो भी product बेच रहे हैं। उसकी payment आप कैसे लेंगे। Payment के लिए आप payment getaway यूज़ कर सकते हैं। 2 या 3 payment ऑप्शन जरूर लगाए ताकि कस्टमर्स को payment करने में कोई धीकत ना आए।

फेसबूक मार्केटप्लेस 100%work करता है अगर आप मेहनत करेगे तो आपको सक्सेस जरूर मिलेगी।

5. website promote | वेबसाइट का प्रचार करे 


फेसबूक से अपना वेबसाइट को प्रचार करे?

 ऐसे  कई लोग के पास अपना खुद का एक वेबसाइट होता है, लेकिन उस website पर ज्यादा ट्रेफिक नहीं आने के वजह से उन लोग अपने website से पैसे नहीं कमा पाते हैं| अगर आप के पास भी एक वेबसाइट है और वो वेबसाइट पर ज्यादा कोइ ट्रेफिक नहीं आ रहा है तो आप एक फेसबूक पेज बना सकते हो और उस फेसबूक पेज के माध्यम से अपना वेबसाइट को  प्रमोशनस करवा सकते हो। 

फेसबूक पेज के जरिए के किसी भी वेबसाइट को प्रोमोट करके अपनी वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रेफिक लाया जा सकता है| अगर आपके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रेफिक आता है तो जरूर आपका income भी अच्छा खासा होगा। लेकिन दोस्तों ये काम करके पैसा कमाना सभी लोग के लिए संभव नहीं है, जिन लोग के अन्दर वेबसाइट के बारे में थोड़ा बहुत जानते है तो सिर्फ और सिर्फ वह लोग ही ये काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो|

6. referral program | रैफरल कार्यक्रम

रैफरल कार्यक्रम (Referral Program) में जॉइन करे और फेसबूक (facebook) से पैसे कमाए?

 इन्टरनेट पर ऐसे बहत सारे प्लैटफॉर्म मिल जाता है, जहां पर refer and earn का ऑप्शन मिलता है| Google Play Store पर भी कई सारे application मौजूद है, जिस एप्लीकेशन को आप refer करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो| मान के चलो आप एक एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हो और उस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के पास refer कर सकते हो उस refer link से आगर आपका दोस्तों उस application को install कर लेता है तो आपको उसके बदले में कुछ पैसा मिल जाएगा| जैसे कि phone pay app, meesho app, onead app etc. और बहत सारे application Google Play store पर मौजूद है और ऐसे बहुत से games है जिसको आप refer करके पैसे कमा सकते हो। जहां पर refer करने का अच्छा खासा पैसा मिलता है

7. Account Manage |खाते का प्रबंधन करें


फेसबूक अकाउंट मैनेज (facebook account manage  ) करके पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों आज के समय में ऐसे बहुत बड़े बड़े फेसबूक अकाउंट होते है जिसे manage करने के लिए उस फेसबूक अकाउंट का owner एक क्लाईंड (clients) को पार्ट टाइम जॉब प्रोवाइड करते हैं।


वहां पर काम ये होता है की उनका फेसबूक पेज या फिर फेसबूक ग्रुप को manage करना होता है| हर रोज हजारों मैसेज आता रहता है उसे reply करना होता है, ठीक समय में पोस्ट पब्लिश करना होता है और उस फेसबूक पेज या ग्रुप को ज्यादा से ज्यादा लोग के पास पहुंचाना होता है।


अगर उस फेसबूक पेज में affiliate marketing किया जाता है तो ऐसे में वहां पर ज्यादा से ज्यादा sell लाने के उपर मेहनत करना होता है| दोस्तों यहां पर किसी दूसरे का फेसबूक पेज या ग्रुप में काम करना पडता है और इसके लिए आपको फेसबूक मैनेजमेंट आना चाहिए|बहुत सारे ऐसे बड़े बड़े फेसबूक पेज या ग्रुप होता है जिसे अकेला खुद से handle नहीं किया जाता है, जिसके कारण वहां पर एक क्लाईंड की जरुरत होती है ओर ऐसे में आप वो काम कर सकते हो और पैसा कमा सकते हो|


8. Sell Facebook Page | फेसबुक पेज बेचें


इंटरनेट पर आज ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनको अपने वेबसाइट पर विजिट बढ़ाने के लिए फैक्स फेसबुक पेज की जरूरत होती है आप ऐसे लोगों को अपना पेज बेच सकते हैं जब पेज पर 1000 से 10000 लाइक हो जाए तो आप अपने पेज पर पोस्ट डाल दीजिए कि आप अपना पेज बेचना चाहते हैं इसके अलावा फेसबुक पर बहुत सारे सेल एंड परचेस करने वाले ग्रुप हैं।

जहां पर फेसबुक पेज सील किए जाते हैं आप ऐसे ग्रुप को ज्वाइन कर लीजिए और वहां अपने पेज के बारे में डाले कि आप अपना पेज बेचना चाहते हैं फिर लोग आप से जुड़ने लगेंगे और आप पेज बेच सकोगे


Ads by Eonads 



दोस्तों यह भी एक तरीका है फेसबुक से पैसे कमागे।

Sell post of Facebook page | फेसबुक पेज की पोस्ट बेचें

दोस्तों इंटरनेट में बहुत सारी वेबसाइट ऐसी हैं जो ऑनलाइन पैसा कमाती हैं और ऐसी वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल अपनी वेबसाइट पर चाहते हैं दोस्तों ऐसे में आप अपने फेसबुक पेज पर उन लोगों की वेबसाइट को शेयर करो और उनकी वेबसाइट को प्रमोट करने का पैसा लूं मतलब आप दूसरे लोगों की वेबसाइट के लिंक अपने पेज पर डाल कर और वेबसाइट के ऑनर से पैसे लिया जा सकता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ