top navigation

ईयरफोन/हैडफोन के हानिकारक प्रभाव (Harmful effect of earphone/headphone)

  ईयरफोन/हैडफोन के हानिकारक प्रभाव (Harmful effect of earphone/headphone) 


आज के समय में ईयरफोन का इस्तेमाल  बढ़ता जा रहा है। आज कल के युवाओं तो ईयरफोन/हैडफोन को कान में लगाए ही रखते है। हर वक़्त ज़ोर दार आवाज़ में गाने सुनते रहते हैं।  ईयरफोन/हैडफोन को कान में ज्यादा लगाए रखना कान के लिए ठीक नहीं है।


 सुनन शक्ति कम होना

आप ईयरफोन से तेज आवाज में गाने सुनते हो तो रुक जाए। ईयरफोन कान में लगा कर तेज आवाज में गाने सुनने से कान की सुनन शक्ति कमज़ोर होती है। इससे कान के पर्दो को चोट पहुंचती है। इससे सिर दर्द, सोचने की क्षमता का कम होना, दिल की समस्या, जल्दी नींद ना आना आदि समस्या पैदा हो रही है।  ध्वनि हवा में कंपन से पैदा होती है। जब कंपन कान के पर्दों पर पड़ती है, तो हमें कुछ भी सुनाई नहीं देता है।





Ads by Eonads 


इन्फेक्शन का खतरा

आज हर व्यक्ति जो ईयरफोन /हैडफोन का इस्तेमाल करता है वो ईयरफोन को कही पर भी रख देता है। बैक्टीरिया ईयरफोन पर लग जाता है और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए ईयरफोन को साफ सुथरी जगह पर रखे


    

 दुर्घटनाओं का होना

आज कल के युवाओं तो वाहन चलाते हुए भी फोन में ईयरफोन लगा कर बात करते है। पीछे से आने वाला वाहन के हॉर्न की आवाज़ सुनाही नहीं देती। जिसके कारण दुर्घटना में वृद्धि हो रही है।


  
एकाग्रता
 की कमी 



अगर आपको लगता है कि काम करते समय हेडफोन पर संगीत सुनने से एकाग्रता बढ़ती है, तो आप गलत हैं। शुरुआत में भले ही आपको यह महसूस हो कि तेज संगीत आपको काम के प्रति एकाग्र कर रहा है, लेकिन लंबे समय तक इस आदत को अपनाने से आप अपनी सामान्य एकाग्रता भी खो सकते हैं। इससे कानों के साथ-साथ दिमाग को भी नुकसान पहुंचता है।



ये भी पढे़ : टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ