डेलीहंट पर पोस्ट वीडियो पब्लिश कैसे करें | DailyHunt par post video publish kaise kare
हैलो दोस्तों! आज की पोस्ट में हम आप को dailyhunt के बारे में बता रहा हूँ। dailyhunt क्या है? dailyhunt कैसे काम करता है? dailyhunt भारत का न्यूज एप्प है। आज के समय में इन्टरनेट काफी बढ़ चुका है। इन्टरनेट सस्ता होने के कारण इसका इस्तेमाल लाखों लोग करते हैं। इन्टरनेट पर हम जिसकी जानकारी लेनी चाहिए हम आसानी से इन्टरनेट पर ले सकते हैं। इन्टरनेट पर न्यूज के लिए काफी वेबसाइट है या काफी एप्प शामिल हैं। dailyhunt पर हमे सच्ची ख़बर ही मिलती है। dailyhunt पर वही लोग अपनी पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं जिसकी अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है। dailyhunt तभी अकाउंट को verify करता है।
अगर आप की ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है तो आप अपनी पोस्ट या वीडियो पब्लिश करके ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब पर पैसे कमा सकते हैं। यहां पर बडे-बड़े न्यूज चैनल अपनी पोस्ट को पब्लिश करते हैं। इससे आपका फायदा ही होगा।
DailyHunt क्या है?
Dailyhunt एक न्यूज अप्प है। जिसका उपयोग एंड्रॉयड फोन में किया जाता है। ये अप्प भारत का है जिसपर आप भारत की सभी न्यूज अलग अलग भाषाओं में मिल जाएगी। देश के बड़े-बड़े न्यूज चैनल अपनी पोस्ट या वीडियो पब्लिश करते है।
DailyHunt पर पोस्ट पब्लिश क्यूँ नहीं होता।
अगर आप blogger या youtuber हो तो आप अपनी वेबसाइट या यूट्यूब पर Content या video डालते ही हो गए। dailyhunt पर भी आप पोस्ट या वीडियो पब्लिश करके पैसे कमा सकते हो और साथ-साथ ब्लॉगर या यूट्यूब से पैसे भी कमाते हो गए।
इन्टरनेट के माध्यम से आप को कई न्यूज अप्प के बारे में पता ही होगा। आप uc news को जानते ही होगे। उसमें आप अपना अकाउंट बना कर आसानी से पोस्ट पब्लिश कर सकते थे। लेकिन dailyhunt की बात करें तो dailyhunt पर एसा कोई ऑप्शन नहीं है। जिससे आप अपना अकाउंट बनाकर पोस्ट पब्लिश कर सके।
ये भी पढ़े : Affiliate Marketing Kya Hai Aur Isse Paise Kaise Kamaye
डेलीहंट पर अकाउंट कैसे बनाए
दोस्तों यदि आप डेलीहंट पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो डेलीहंट पर ईमेल करना होगा। डेलीहंट पर अकाउंट बनाने का एक मात्र रास्ता है। इससे आप पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं। इसी कारण dailyhunt पर झूठी खबर नहीं होती। अगर आप ब्लॉग या यूट्यूब डेलीहंट से जोड़ते हैं आप को इस बात का ध्यान रखना होगा कि ब्लॉग पर आर्टिकल या यूट्यूब चैनल पर वीडियो होना चाहिए। जिससे डेलीहंट आप का अकाउंट verify कर सके।
आपको डेलीहंट की वेबसाइट पर मैसेज करना होगा । जैसे ही आप डेलीहंट की वेबसाइट ओपन करेंगे तो आप को ईमेल address मिलेगा। या आप direct ईमेल पर जाकर भी मैसेज करना होगा। support@newshunt.com
इसपर मैसेज कर दीजिए। मैसेज कैसे करना है ये में आपको बताने वाला हू।
dear sir
I am blogger and youtber. I want to publish my article on dailyhunt so I want to know I can publish my content on dailyhunt
email-
blogger /website /YouTube channel address -
name -
contact -
आप को gmail से मैसेज भेजना होगा। आपको उप्पर बताए गए तरीके मैसेज भेजना हो गा। dailyhunt आप के मैसेज को रिव्यू करने में 1 से 6 दिन का समय लग सकता है।
पोस्ट पब्लिश कैसे करे
अब आपको पता चल गया होगा पोस्ट पब्लिश कैसे करे। आप blogger या youtube पर आर्टिकल या वीडियो डालते है तो dailyhunt की फीड की मदद से automatic dailyhunt पर पोस्ट हो जाती है। बस आपका account verify होना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ