top navigation

वेबसाइट से पैसे कमाने के 8 बेस्ट विज्ञापन नेटवर्क । Top 8 Best Ad Networks To Earn Money From Websites

 वेबसाइट से पैसे कमाने के 8 बेस्ट विज्ञापन नेटवर्क जाने हिन्दी में। Top 8 Best Ad Networks To Earn Money From Websites in Hindi 


हैलो दोस्तों , हम फिर से लौट आए है नए आर्टिकल के साथ ।  आज हम बात करेंगे बिना गूगल एडसेंस से हम ब्लॉग पर एड्स कैसे लगा सकते है। अगर आपका गूगल एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिला या आपका एडसेंस किसी वजह से रिजेक्ट हो गया है या आप नए ब्लॉगर है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पदे।


में आप को 8 ऐसे तरीको के बारे में बताने वाला हूं। जिससे आप  अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट कर के बताए। आज में 8 अल्टरनेटिव एड्स नेटवर्क के बारे में बताने जा रहा हूं।  


क्या हुआ अगर गूगल एडसेंस का अप्रूवल नहीं तो क्या हुआ  दूसरे एड्स नेटवर्क का प्रयोग करें। कुछ लोग तो गूगल एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता तो ब्लॉगिंग करना ही छोड़ देते है। मैं आपको बताने वाला हू  वेबसाइट ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। ज्यादातर वेबसाइट के मालिक और ब्लॉगर एफिलिएट मार्केटिंग और एडवर्टाइजिंग प्रोग्राम्स के माध्यम से अपनी साइट से पैसे कमाते है। अगर आपकी साइट पर हाई ट्राफिक है और आप अपनी साइट को monetize करने के लिए किसी अच्छे एड नेटवर्क की तलाश में है तो ये पोस्ट आपके लिए ही। यहां मैं आपको ब्लॉग से पैसे  कमाने के टॉप 8 advertising नेटवर्क के बारे में  बता रहा हूँ। चलिए जानते है वेबसाइट से कमाई करने के टॉप 8 अच्छे विज्ञापन नेटवर्क  के बारे में।


 वेबसाइट से पैसा कमाने का तरीका। ज्यादातर ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Affiliate marketing के बाद गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करते हैं। मगर एडसेंस के अलावा भी बहुत सारे एड नेटवर्क है जिनसे आप एडसेंस की तरह से पैसे कमा सकते हैं। यहां मैं आपको टॉप बेस्ट और सबसे लोकप्रिय एड नेटवर्क के बारे में  बता रहा हु। आपको अपने ब्लॉग के लिए जो advertising नेटवर्क बेस्ट लगे वो इस्तेमाल कर सकते हो।  ये वो advertising प्रोग्राम्स है जिन्हें लोग sabse ज्यादा इस्तेमाल करते है और जो सबसे ज्यादा कमिशन देते है।जिनकी CPC सबसे अच्छी है। 




 1.Media.net: 


 गूगल एडसेंस के बाद दूसरा सबसे बड़ा advertising प्रोग्राम्स media.net है। लेकिन ये एडसेंस के मुकाबले बहुत कम pay करता है। जहाँ एडसेंस per click $0.10 देता है वही media.net $0.02 या $0.03 ही देता है। मगर किसी वजह से आपका एडसेंस अप्रूव्ड नहीं हो रहा है तो आप media.net के माध्यम से ब्लॉग से कमा सकते हैं। Media.net contextual एड नेटवर्क है इसको याहू और बिंग ने बनाया है। इसके एड एडसेंस एड के जेसे ही होते है। हालांकि इसके लिए भी आपको अप्रूवल की समस्या होगी लेकिन एडसेंस की तुलना में इसकी प्रक्रिया ज्यादा आसान है। 


Requirement:

Publisher Traffic :None Minimum Payout: $100 Payment Method: Paypal, Electronic Funds Transfer (EFT). 



2. Infolinks: 


Infolinks in-text लिंक एड नेटवर्क में सबसे अच्छा advertising नेटवर्क है। आप इसे गूगल एडसेंस के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  आप अपने हिसाब से ब्लॉग में एड्स लगा सकते हो। लेकिन इसका in-text लिंक्स एड नेटवर्क सबसे अच्छा है। ये in-text ads, insearch, inframe और intag ads प्रदान करता है। सबसे अच्छी बात है कि आप गूगल एडसेंस के साथ भी इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपको एडसेंस के साथ अतिरिक्त एड नेटवर्क की जरूरत है तो मैं आपको infolinks जॉइन करने के लिए सुझाव दूँगा। 


Requirement: Publisher Traffic requirement: None Minimum Payout: 50$ Payment Method: Paypal, e-check and Western Union. 



3. Chitika:


 Chitika की सबसे अच्छी बात ये है कि ये प्रासंगिक एड्स प्रदान करता है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा एड्स क्लिक मिलेंगे और आपकी ज्यादा कमाई होगी।अभी लगभग 300k या इससे ज्यादा लोग chitika के के माध्यम से अपने ब्लॉग से कमाई कर रहे हैं। आप chitika एड्स टेक्स्ट कलर, यूआरएल कलर , और बॉर्डर कलर अपने ब्लॉग स्वरूप के हिसाब से customize कर सकते हो। अगर आपके पास एडसेंस अप्रूवल नहीं है तो chitika आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। लेकिन इसकी CPC बहुत ज्यादा कम है। कभी - कभी तो $0.01 या शून्य हो जाती है।


Requirement: Publisher Traffic requirement: None Minimum Payout: $10 Payment Method: Paypal and Check. Also read: Chitika Kya Hai Or Chitika Se Paise Kaise Kamaye Hindi Me Jane 




4. Amazon Advertising Program: 


अगर आपकी साइट शॉपिंग से संबंधित है तो अमेज़न विज्ञापन प्रोग्राम्स एड नेटवर्क सबसे अच्छा है। अमेज़न affiliate मार्केटिंग  के साथ एड नेटवर्क भी प्रदान करता हैं। जिनमें से 2 के बारे में मैं आपको बता रहा हूँ। अमेज़न एसोसिएट्स। अमेज़न विज्ञापन। अमेज़ॅन देशी शॉपिंग विज्ञापन, अनुशंसित विज्ञापन, खोज विज्ञापन और कस्टम विज्ञापन 4 तरह के एड्स प्रदान करता है। अगर आपके पास US & UK देश से अच्छा ट्राफिक है तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है। दोनों ही नेटवर्क अच्छे है और किसी भी शॉपिंग साइट के लिए अच्छा है। अमेज़न एड नेटवर्क पर 4% कमिशन देता है यानी कोई यूजर  अगर आपके रेफरल लिंक्स से $100 का प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको $4 और $1000 डॉलर ka प्रोडक्ट खरीदता है तो $40 मिलेंगे।हालांकि अमेज़न विज्ञापन नेटवर्क प्रोग्राम पहले प्रसिद्ध नहीं था लेकिन इस साल 2017 मे अमेज़न एड नेटवर्क को काफ़ी लोग इस्तेमाल कर रहे है। लोगों की इसमे interest बढ़ रहा है क्युकि इसमे CPC की समस्या नहीं होती आपको 4% कमिशन मिलेगा ये तय है इससे ज्यादा हो सकता है लेकिन कम नहीं।



 5. Bidvertiser: 


अगर आपको ब्लॉग पर कम समय में एड नेटवर्क के एड्स लगाने है तो bidvertiser का istemal कर सकते हो। इसकी अप्रूवल प्रोसेस बहुत ही आसान है।आपको तुरंत या कुछ समय में ही अप्रूवल मिल जाएगा। Bidvertiser से कमाई करने के लिए आप सीधे ब्लॉग पर टेक्स्ट और डिस्प्ले एड्स लगा सकते हैं या फिर आप bidvertiser का रेफरल प्रोग्राम इस्तेमाल कर कमिशन कमा सकते हैं। मेरे अनुभव के अनुसार bidvertiser रेफरल प्रोग्राम पब्लिशर प्रोग्राम से ज्यादा अच्छा है और इसमे कमिशन भी ज्यादा मिलता है। 


Requirement: Publisher Traffic requirement: None Minimum Payout: $10 Payment Method: Paypal. Also read: Bidvertiser Se Paise Kaise Kamaye Website Ya Blog Bana Kar 




6. RevenueHits: 


 RevenueHits CPA एड नेटवर्क है जो visitor द्वारा किए गए एक्शन पर पैसे देता है। इसकी सबसे अच्छी खाशियत sign up करने पर जल्दी अप्रूवल मिलता है।जब आपकी साइट पर शो होने वाले revenuehits एड पर visitor क्लिक करता है या कोई भी अभिक्रिया करता है तो आपको पैसे मिलते है। Revenuehits 8 स्वरूप के एड प्रदान करता है। बैनर पॉप एंड्र स्लाइडर शैडो बॉक्स टॉप बैनर बटन एड Interstitial Footer ये मोबाइल और डेस्कटॉप डिवाइस के लिये अलग अलग एड प्रदान करता है। इसका सपोर्ट भी बहुत अच्छा है आपको कोई भी समस्या होने पर उसका समाधान  सपोर्ट टीम बताती है। साथ ही इसका CPM रेट बाकी दूसरे एड नेटवर्क से अच्छा है।


Requirement: Publisher Traffic requirement: None Minimum Payout: $20 Payment Method: Paypal, Ware Transfer. 



7. BuySellAds: 


Buysellads advertiser और पब्लिशर के लिए एड सेल करने और खरीद करने का सबसे अच्छा ऑनलाइन मार्केटप्लेस है। लेकिन इसकी अप्रूवल प्रॉसेस थोड़ी मुश्किल है क्युकी इसे अप्रूव्ड कराने के लिये आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर कम से कम 15,000 ट्राफिक पर महीना होना ज़रूरी है। एक बार आप इसे अच्छे से समझ लो तो इससे आपके एडसेंस की तरह अच्छी कमाई कर सकते हो। 


Requirement: Publisher Traffic requirement: Minimum 15k visitors per month. Minimum Payout: $20 Payment Method: Paypal.



8. Adnow: 


Adnow मूल विज्ञापन नेटवर्क प्रोग्राम है। इससे आप कमाई करने के साथ अपनी साइट का ट्राफिक भी बढ़ा सकते हैं। Adnow को लगभग 107 देशों मे इस्तेमाल किया जाता है और इस पर 1700+ विज्ञापनदाता हाई को सक्रिय करता है। दैनिक इंप्रेशन 2,00,00,00,000 और लगभग 1,50,000 पब्लिशर इससे कमाई करते है।अगर आपकी साइट पर हाई ट्राफिक है या आप उसे ओर ज्यादा बढ़ावा देना  चाहते हैं  तो आप adnow इस्तेमाल कर सकते है। साइट promotion के साथ इससे आपकी कमाई भी होगी। Adnow पर आप अपनी साइट की केटेगरी के हिसाब से एड format सिलेक्ट कर सकते हैं। Ad text, लिंक्स सब कुछ अपनी जरूरत के अनुसार बदल  सकते हैं साथ ही आप इसे एडसेंस के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


निष्कर्ष


ये थे ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के टॉप 8 बेस्ट विज्ञापन कार्यक्रम जिनके के माध्यम से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट से कमाई कर सकते है। अगर आपका एडसेंस अकाउंट बंद हो गया है ,अप्रूव्ड नहीं हुआ है या गूगल ne आपकी साइट को ब्लॉक कर दिया है तो आप इसमे से किसी एक एड नेटवर्क का इस्तेमाल कर अपनी ब्लॉग से इंकम कर सकते हैं। अगर आपकी नजर में  इसके अलावा कोई ओर एडसेंस alternative और बेस्ट विज्ञापन कार्यक्रम विज्ञापन नेटवर्क हो तो आप उसके बारे में  जरूर बताए साथ ही इसमे से आप  जो एड नेटवर्क इस्तेमाल कर रहे हों उसका रिव्यू कमेन्ट मे जरूर लिखे। बेस्ट विज्ञापन प्रोग्रेन्स की ये पोस्ट पसंद आए तो इसे सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड्स और अन्य ब्लोगर के साथ शेयर जरूर करे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ