top navigation

वर्डप्रेस ब्लॉग (WordPress Blog) कैसे बनाये : [पूरी जानकारी 2021] .



वर्डप्रेस ब्लॉग (WordPress Blog) कैसे बनाये : [पूरी जानकारी 2021]



क्या आप ब्लॉग से पैसा कमाने की सोच रहे हैं या फिर आप प्रो ब्लॉगगर बनाना चाहते हैं। 

अगर आप ऐसा सोचते हैं ऐसे में आपको बिना समय गंवाए ब्लॉग बना लेना चाहिए पर आपके मन मे सवाल होगा कि आखिर ब्लॉग कैसे बनाये, ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाये , wordpress ब्लॉग कैसे बनाये ।

ब्लॉगिंग से अगर पैसे कमाना है या प्रो ब्लॉगगर बनाना है तो ऐसे में आपको WordPress.org का इस्तेमाल कर ही ब्लॉग बनाना चाहिए क्यूंकि इस मे वो सभी फीचर मौजूद है जिसके दाम पर आप प्रोफेशनल ब्लॉगर बना कर अच्छी ऑनलाइन income कर सकते 

इस लेख में आपको पूरी जानकारी मे बताने वाला हूं कि WordPress ब्लॉग कैसे बनाये जाता है। ब्लॉग बनाने के बारे में जानने से पहले ये जानते है ब्लॉग बनाने के लिए क्या क्या ज़रूरी है।



WordPress क्या है ?


WordPress एक फ्री Content Management System है जो PHP और MySQL का इस्तेमाल कर बनी है।

WordPress वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए बेस्ट टूल है क्यूंकि ये काफी ज्यादा user friendly है। ब्लॉग बनाने के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा WordPress CMS का इस्तेमाल होता है। 

आपको WordPress क्यूँ इस्तेमाल करना चाहिए ? 


दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला CMS WordPress है। 

ये बिल्कुल फ्री है। 

इसे कोई नॉन टेक्निकल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ब्लॉग Customize करने की सारी फीचर मौजूद है।

ब्लॉग सेटअप मे कम Cost लगता है।

WordPress ब्लॉग शुरू करने के लिए क्या चाहिए ?


1. Domain name

2. Web Hosting

वर्डप्रेस ब्लॉग (WordPress Blog) कैसे बनाये ?


WordPress ब्लॉग बनाना बहुत ही असान है बस आपको नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना है।

1. Domain Name खरीदे ।

2. Web Hosting खरीदे ।

3. Domain Name को Web hosting से जुड़े।

4. अब cPanel खोल कर Hosting Server पर WordPress इंस्टॉल करें। 

ऊपर दिए गए 4 स्टेप्स को पूरा करते ही आपका खुद का ब्लॉग बन जाएगा। तो चलिए अब एक एक स्टेप्स को अच्छे से समझाते है और देखते है कि WordPress ब्लॉग कैसे बनाया जाता है। 



Step 1: Domain Name Kharide.

सबसे पहले आपको डोमेन खरीदना होता है। डोमेन नेम आपके वेबसाइट का नाम होता है और इस नाम को सर्च कर visitors आपकी साइट पर आते है। 

Domain name खरीदने के लिए इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है जैसे कि Godaddy, bigrock, hostgator,namecheap आदि। पर मैं सुझाना करूंगा कि आप Godaddy से डोमेन खरीदे क्यूंकि इसकी सर्विस बहुत ही अछि है।

अगर आपको नहीं पता कि डोमेन kaise खरीदते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ कर समझ सकते हैं। 

Step 2:  Web Hosting खरीदे 

अब आपको अपने ब्लॉग के लिए hosting खरीदना है। Hosting का मतलब इन्टरनेट पर एक स्पेस खरीदना जहां पर आपके ब्लॉग (WordPress) की फाइल रहेगी।

आप चाहें तो WordPress hosting या फिर Linux hosting खरीद सकते हैं। 


Step 3: Domain Name को Web hosting से जुड़े। 

अब आपके पास domain name है और hosting भी। अब अगर आपने डोमेन नेम और होस्टिंग दोनों अलग अलग कंपनी का लिया है तो इस स्टेप्स को फॉलो करे नहीं तो skip कर दे।

मान लेते है कि अपने डोमेन godaddy से लिए है और होस्टिंग bigrock से तो ऐसे में आपको अपने डोमेन नेम को होस्टिंग से कनेक्ट करना होगा। कनेक्ट करने का मतलब होता है कि आपको आपको होस्टिंग खरीदने के बाद एक mail आती है उसमे 2 nameserver लिखा रेहता है उस nameserver को Godaddy अकाउंट में लॉगिन कर DNS सेटिंग मे जाकर कस्टम नेम सर्वर ऑप्शन मे ऐड करना पड़ता है। 

चलिए देखते है कि डोमेन को होस्टिंग से कैसे कनेक्ट करते है (Custom nameserver कैसे add/update करते है।)

अपने जहां से डोमेन खरीदा उसके वेबसाइट पर लॉगिन करे।


जिस डोमेन को कनेक्ट करना चाहते है उसके सामने dns विकल्प पर क्लिक करे और मैनेज DNS पर क्लिक करे। 

अब आप Customer name सर्वर चुने और Cpanel खरीदने के बाद जो मेल आयी उसमे से nameserver कॉपी कर यहां पेस्ट करे।
अब सेव बटन पर क्लिक करे।


अपडेट करने के बाद आपका डोमेन नेम आपके होस्टिंग को पॉइंट करने लगता है।

Step 4. अब cPanel लॉगिन कर Hosting Server पर WordPress इंस्टॉल करे।

अब आपको अपने ब्लॉग के लिए सर्वर पर wordpress सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना होता है।चलिए डिटेल्स मे जानते है कि होस्टिंग सर्वर पर wordpress कैसे इंस्टॉल किया जाता है। 

सबसे पहले आप cpanel मे अपने username और password से लॉगिन करे।

#1 Addon Domain Kare


अब addon domain पर क्लिक करे। 

अब अपने डोमेन का नाम लिखे 

Add बटन पर क्लिक करे।



अब आपका डोमेन आपके होस्टिंग मे पूरी तरह से add हो चुका है। अब आपको WordPress CMS को इंस्टाल  करना है।

#2 WordPress CMS इंस्टॉल करे। 



Softaculous ऑप्शन पर जाए और WordPress पर क्लिक करें। 

अब इंस्टॉल Now बटन पर क्लिक करे।

अब यहा पर एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको कुछ डिटेल्स fill करनी होती है। ये फॉर्म थोड़ा लंबा 
 है इसलिए मैं इससे 3 सेक्शन में बात दिया है ताकि आपको असानी से समझ आ सके।

Section 1: Software Setup


WordPress version select करे।

http://www select करे ।

अपने ब्लॉग का डोमेन नेम लिखे।

इस फील्ड को खाली छोड़ दे। 


Section 2 : Site Settings


अपने ब्लॉग का नाम लिखे।
ब्लॉग का description लिखे।

Admin Account/ Choose Language / Select Plugin

Admin username लिखा दिखेगा जो रखना चाहते वो आप लिख सकते है।
Admin password लिखा मिलेगा। 
अपना email id लिखे। 
भाषा में इंग्लिश रहने दे। 
Classic एडिटर को tick करे।

Note: ऊपर दिए गए username aur password को कॉपी कर कहीं सेव कर रख ले। जब भी आपको wordpress admin panel मे लॉगिन करना होगा तो इसकी जरूरत होगी।


Section 3 : Install Option

अपना email id लिखे। 
Install बटन पर क्लिक कर wordpress software को इंस्टॉल करे।


अब थोरी देर में WordPress इंस्टॉल हो जाएगी और आप successful का मैसेज दिख जाएगा।अब आप अपने ब्लॉग का लिंक और admin link को कॉपी कर रख ले। 

Hosting पर WordPress कैसे इंस्टाल किया जाता है  इस के  बारे में मैं पहले के लेख मे भी बटाया हुआ है। 

जब भी आप को पोस्ट लिख कर पब्लिश करना होगा तो admin लॉगिन करने की जरूरत आएगी इसलिए लिंक और ऊपर जो password अपने कॉपी किया था दोनों को सेव कर के रखे।

तो इस लेख से आपने सीख की wordpress ब्लॉग कैसे बनाते है। दी गई जानकारी से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेन्ट कर जरूर बताये। 

अब आपका wordpress successfully बन गया है। अब दिए गए admin लिंक पर क्लिक कर  लॉगिन करके WordPress के admin dashboard पर जा सकते है। 

जब आपका ब्लॉग successfully इंस्टॉल हो जाता है उसके बाद आपको कुछ मह्त्वपूर्ण बदलाव करना होता है जैसे कि permalink structure, Theme change,discussion settings आदि।

निष्कर्ष


तो उम्मीद है कि आप अपने सीख लिया होगा कि WordPress ब्लॉग कैसे बनाया जाता है। इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेन्ट कर बताये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ