top navigation

टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान ( Advantages and disadvantages of technology )

 टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान |Advantages and disadvantages of technology


आज हम 21वीं शताब्दी में जी रहे हैं। आज के समय में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ब‍ढता  जा रहा है । आज हर  कोई टेक्नोलॉजी पर निर्भर हो गया है । घर पर रोज़ाना इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण  भी टेक्नोलॉजी का हिस्सा है। टीवी, फ्रिज, मोबाइल, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेयर, कंप्यूटर , पंखा, बिजली सप्लाई इत्यादि। इन सभी उपकरणों ने हमारी जिंदगी काफी आसान कर दी है। हम गर्मी के मौसम में कमरे को ठंडा करने के लिए एयर कंडीशनर का उपयोग करते हैं और सर्दी के मौसम में कमरे को गरम  करने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं। ये भी एक टेक्नोलॉजी ही है । घर पर परिवार के साथ बैठ कर टीवी देखने का  आनंद  बहुत सुख दायी होता है। जैसे कि मैंने बताया कि आज का इंसान टेक्नोलॉजी पर इतना निर्भर हो गया है  कि उसे हर वक़्त टेक्नोलॉजी के साथ ही रहना पसंद है । उसे अपने परिवार के साथ समय बिताना  बिलकुल पसंद नहीं । जैसे कि आप को पता ही होगा जहां पर लाभ होता है वहा पर हानि भी होती है। टेक्नोलॉजी के जहां पर इतने सारे लाभ है वहां पर बहुत सारिया हानियां भी है। आइए हम जानते हैं टेक्नोलॉजी के लाभ और हानि।


<! Ads by Eonads >

टेक्नोलॉजी के लाभ (Advantages of technology)


घर के उपकरण



घर के उपकरण जैसे कि टीवी, फ्रिज, लाइट, पंखा, मोबाइल, इत्यादि  का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। 

1. टीवी का प्रयोग करके हम अपने परिवार के साथ बैठ कर टीवी देखने का मनोरंजन  लेते हैं।

2. फ्रिज एक ठंडा उपकरण हैं इसका का इस्तेमाल रोज़ाना किया जाता है। इस उपकरण में खाने की चीज़ों को ठंडा किया जाता है और पानी को बर्फ बना देती है।

3  पंखा, एयर कंडीशनर का इस्तेमाल गर्मी से राहत पाने के लिए किया जाता है ।

4. लाइट का विशेष महत्व है। ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो हर घर  घर में इस्तेमाल की जाती है। इस का मुख्य काम रोशनी  फैलाना  है। इसकी मदद से हर घर रोशनी से जगमगा रहा है।

                                                                  
ये भी पढ़े :  NETWORKING CONCEPTS
ये भी पढ़े : ईयरफोन/हैडफोन के हानिकारक प्रभाव 

 


घर बैठे टिकिट बुकिंग


आज के समय में इंटरनेट काफी तेजी से बढ़ रहा है। इंटरनेट सस्ता होने के कारण हर व्यक्ति के मोबाइल में इंटरनेट सुविधा है । इसी सुविधा के कारण  मोबाइल से ट्रेन ,बस, प्लेन  आदि की टिकिट घर बैठे आसानी से बूक की जाती है।

                     

 ऑनलाइन पढ़ाई  हुुई आसान


मोबाइल से हर विद्यार्थी घर में बैठ कर आसानी से पढ़ाई कर सकता है । इंटरनेट के कारण स्टूडेंट मोबाइल से विडियो देखकर पढ़ाई कर सकते है अच्छा सीख सकते है।  अपने दोस्तों की पढ़ाई में मदद कर सकते हैं।  इंटरनेट के कारण माता - पिता को अपने बच्चों का  पढ़ाई का खर्चा  कम हो गया है। अब coursing centre, tution etc का खर्चा उठाने की आवश्यकता नहीं है। आज अनेक वेबसाइट, यूट्यूब  से देखकर  विद्यार्थी  पढ़ सकता है।


  
 घर बैठे पैसे कमाने 



आज टेक्नोलॉजी से पैसे भी कमा सकते है । आज इंटरनेट के जरिए पैसे कमाने आसान है । इंटरनेट से कम मेहनत से लाखों रुपये कमाए जाते हैं ।  आप घर में ब्लॉग, यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। आप यूट्यूब पर विडियो बना कर और ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर लाखों कमा सकते हैं।


ये भी पढ़े : ब्लॉग क्या है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए 

ये भी पढ़े : डेलीहंट पर पोस्ट पब्लिश कैसे करें।

 

                         

 जानकारी 


आज इंटरनेट का प्रयोग पूरी दुनिया में होता है । इसके जरिए हम किसी भी जगह, समाचार , वस्तु  आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इसके इलावा हम कुछ ही सेकंड में घरेलू नुस्खे, खाने की रेसिपी, इलाज़ और अन्य चीज़ों की जानकारी  प्राप्त कर सकते हैं ।


 अब आपको टेक्नोलॉजी के लाभ का पता चल ही गया होगा। अब हम टेक्नोलॉजी की हानि बारे में जानते है

ये भी पढ़े : POWERFUL MOTIVATION STORY 

टेक्नोलॉजी की हानि  (disadvantages of technology)

 स्मार्टफोन की लत


आज छोटे - छोटे बच्चों को स्मार्टफ़ोन की लत लग गई है। स्मार्टफोन में चलने वाले गेम जैसे कि pubg, subway suffers, candy crush और अन्य गेम ही खेलते रहते हैं। जिस वजह से उनकी  शरीरिक समस्या बढ़ गयी है और आखों की रोशनी भी कम होती जा रही है। 



 

पैसा चोरी


आज इंटरनेट से बैंक से पैसा की चोरी भी की जा सकती है । हैकरस बैंक के अकाउंट नंबर को track करके बैंक से सारा पैसा निकाल लेते है । इसलिए बैंक का pincode और otp किसी को ना बताए । इस तरह टेक्नोलॉजी ने हमारी समस्या बढ़ा दी है ।




पढ़ाई का नुकसान


आज टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गई है कि विद्यार्थी पढ़ने की जगह मोबाइल, कंप्यूटर  और लैपटॉप पर ही लगे रहते है। जिस वजह से उनके पढ़ाई में अंक कम होते जा रहे हैं। जहॉ पर  पढ़ने के  इतने तरीके हैं वहां पर कयी नुकसान भी है।
आजकल बच्चे अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहे है। बच्चे घर के कामो और जिम्मेदारी से भी बचने लगे है। सोशल मीडिया पर सारा समय नष्ट कर देते है।

ये भी पढ़े: facebook se paise kaise kamaye 2020  
ये भी पढ़े : Affiliate Marketing Kya Hai Aur Isse Paise Kaise Kamaye

           

 सोशल नेटवर्किंग साइट गलत इस्तेमाल 


आज कल कुछ लड़के लड़किया सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं ।जिस वजह से समाज में  गुंडागर्दी, घमण्ड, दुष्कर्म और ब्लैकमेल काफी बढ़ गए हैं । कुछ लोग तो किसी का भी फोटो /विडियो बना कर सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाल देते हैं। जिस कारण  उस व्यक्ति की बादामी शुरू हो जाती है । जब उसको फोटो डिलीट करने को कहते हैं तो उसको ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है। ये करना गलत बात है। सोशल नेटवर्किंग साइट का सही इस्तेमाल किया जाए तो हम सोशल मीडिया से काफी कुछ सीख सकते हैं ।

                     

निष्कर्ष (CONCLUSION )


आज के लेख में हमने आपको टेक्नोलॉजी के अनेक फायदे और नुकसान बताये है। हमे इसका इस्तेमाल सोच समझकर मानव कल्याण के लिए करना चाहिये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ