SEO KAISE KARE AUR APNI POST KO FIRST PAGE PAR KAISE RANK KARE
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (search engine optimisation) के बीना आपकी ब्लॉग पोस्ट सर्चिंग रिजल्ट्स में शो नहीं करेगा। इसलिये आपको वेबसाइट के हर आर्टिकल में ठीक तरह से एसईओ करना पडेगा।
जब हम एक ब्लॉग बनाते हैं तब हमारे पास लिखने का एक विकल्प होता है अगर उसमे ही हम सर्च कंसोल के नियम फॉलो ना करेंगे तो हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल सर्च रिजल्ट्स में नहीं आएगा।
जो नए ब्लॉगर जब ब्लॉगिंग शुरू करते हैं तब वो ठीक तरह से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में ठीक से नहीं जान पाते हैं। या इसी एसईओ (seo) गलती की वजह से ब्लॉग पोस्ट सर्च रिजल्ट में से बाहर हो जाती हैं।
किसी भी पोस्ट का सर्च में ना आने के चार कारण हो सकते हैं
1. सही से ऑन पेज एसईओ नहीं करना
2. पुराना या औसत ज्ञान साझा करें
3. नई वेबसाइट का होना
4. सोशल मीडिया पर प्रचार ना करना
हम यहां बात करेंगे नंबर 1 की जिसमें पोस्ट का एसईओ कैसे करना है इसके बारे में हम यहां जानेगे।
ब्लॉग पोस्ट का एसईओ करने की टिप्स | Blog post ka Seo karne ki tips
कुछ पॉइंट्स जो आपको एक न्यू पोस्ट लिखते समय ध्यान में रखने होगे जिससे आपके दुआरा लिखा गया आर्टिकल जल्दी सर्च में रैंक करेगा।
1. चेक पोस्ट कंपटीशन (Check Post Competition)
आप क्या लिख रहे हैं या किस बारे में लिख रहे हैं उससे पहले आपको उसके बारे में ये पता कर लेना चाहिए की इसका कॉम्पिटिशन (compition) कितना है।यह दो तरह के होते हैं।
1. सर्च इंजन में सर्चिंग करके
2. गूगल कीवर्ड प्लानर से
Google कीवर्ड प्लानर एक कीवर्ड फ़ाइंडर टूल है जहां पर हम पोस्ट में इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड का पता लगा सकते हैं की ये कितना रैंक कर रहा है। ये एक फ्री टूल है जो गूगल के द्वारा ही बनाया गया है जहां पर आप पोस्ट के लिए बढ़िया कम कॉम्पिटिशन कीवर्ड पता कर सकते हैं।
इसके अलावा पोस्ट कॉम्पिटिशन देखने के लिए सर्च इंजन में खोजें जो पोस्ट आप लिख रहे हैं उसको सर्च करके देखे या पहले पेज पर आने वाले सभी सर्च रिजल्ट्स का अंकलन करें।
यहां पर आपको सिरफ ये पता करना है कि क्या सच में सभी ब्लॉग्स की पोस्ट बेहतर हैं या आप उनसे अच्छा नहीं कर सकते हैं तो हमें आर्टिकल को लिखने से पहले उसके बारे में सोचे।
दूसरी तरफ अगर आप वहां पर वो पोस्ट पढ़ते है जिनमे या तो जानकारी अधूरी है या फिर ठीक तरह से उसके बारे में नहीं बताया गया है तो आपको लगता है कि आप उनसे बेहतर पोस्ट लिख सकते हैं तो उनसे बढ़िया क्वालिटी में लिखे।
2. पोस्ट में Low Compition Keyword का इस्तेमाल करें
जो कीवर्ड होते हैं वो कुछ इस तरह से होंगे।
पोस्ट, एसईओ, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, कीवर्ड्स
ये सभी कीवर्ड्स (keyword) जो मैने इस पोस्ट में यूज किए हैं जिनका कॉम्पिटिशन कम है या गूगल में आसान से फर्स्ट पेज पर रैंक करने के लिए काफी है।जब आप कीवर्ड प्लानर में खोज करोगे तो वहां पर आपको ये सभी ऑप्शन मिल जाएंगे।इनकी श्रेणी तीन तरह की होती है
1. Low
2. Medium
3. High
तो आपको सिर्फ low वाले keyword को ही उपयोग में लेना चाहिए क्यू की इनमे आसनी से रैंकिंग करने की क्षमता होती है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए ये सबसे बेस्ट तरीका हैं।
ये ध्यान रखे कि अगर आप आर्टिकल को english में लिख रहे हैं तो कीवर्ड सर्च करके उनका का उपयोग करें या अगर हिंदी में लिखते है तो कीवर्ड प्लानर का उपयोग ना भी करे तो चलेगा, आप क्वालिटी के साथ पूरी जानकरी दें।
3. नया और पूरा आर्टिकल लिखें ( New and Complete Article)
आधी - अधूरी जानकरी सबको अच्छी नहीं लगती या वो इसी वजह से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग खराब होगी या इसे साइट का बाउंस रेट खराब हो जाएगा जो एक तरह से आप का नुकसान होगा।
बाउंस रेट जिनसे ये पता चलता है कि जो रीडर्स (readers) होते है वो आपके ब्लॉग पोस्ट पर कितने समय तक रुक कर उस जानकारी को पढ़ते हैं।
मैने भी स्टार्टिंग में ये गलती की थी जिससे की मुझे पुरानी ब्लॉग पोस्ट को फिर से ठीक करने में काफी मेहनत करनी पड़ गयी थी इसलिए आप एसा ना करे। शुरुआती में ब्लॉग पर high content पब्लिश करे।
यहाँ ये भी ध्यान रखे की पोस्ट को एकदम सिंपल भाषा में लिखे जिससे की पढ़ने वाले के समझ में आए। इसे एक फ़ायदा ये होगा की Google बढ़िया बाउंस रेट वाली पोस्ट को सर्च रिजल्ट्स में बढ़िया रैंकिंग देगा।
आर्टिकल में जरुरी इमेजे सेटअप करे जिसे पढ़ने वाले को ये समझ में आए की ये आर्टिकल किस चीज के बारे में है । कम से कम 1 से 3 इमेज का इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन फालतू की फोटो का प्रयोग ना करें।
4. अतिरिक्त एसईओ ( Jyada Seo)
पोस्ट की लंबाई - जो आप लेख लिख रहे हैं उसमे सब सीमा कम से कम 500 शब्द की होनी चाहिए इससे कम ना हो। ज्यादा तो 2 हज़ार तक भी चलेगा। लेकिन पोस्ट लंबाई बढ़ाने के लिए फालतू की जानकारी ना जोड़े।
घनत्व - इसका तलब है कि किसी कीवर्ड्स को आपने एक लेख" में कितनी बार उपयोग किया है। जैसे अगर आपने 500 वर्ड्स की पोस्ट लिखी है तो उसके (है, क्या, क्यू, कैसे, जाता , सका, जानकारी) एसे शब्द कितनी भी बार प्रयोग कर सकते हैं।लेकिन जो main keywords है उनको सिर्फ 7 से 10 बार ही प्रयोग करना चाहिए।
हेडिंग - किसी main लाइन को बोल्ड करना हेडिंग ही होगा। इसे ये फ़ायदा होगा की रेडर्स (readers) को पोस्ट पढ़ने में आसान होगा क्यू की हेडिंग से ये अंदाज़ लगाया जा सकता है की कौनसी जानकारी कहां ख़तम होगी।
इतनी जानकारी के साथ आपको एक नया ताजा लेख लिखना चाहिए। जिनमे ये 4 प्वाइंट का जरूर ध्यान रखे।
ये भी पढ़िये ->>
ब्लोगिंग क्या है ब्लोगिंग से पैसे कैसे कमाए हैं।
Ad नेटवर्क वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
अंत में, मैंने यहां आपको पोस्ट का एसईओ कैसे करना है उसके बारे में बताया। इसे आप अपने वेबसाइट के आर्टिकल को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन से पूरा कर पाएंगे। जिनसे आपका आर्टिकल गूगल के फर्स्ट पेज में आने लगेगा।
0 टिप्पणियाँ