Bina SEO ke traffic Blog Par kaise badaye |बिना SEO के ट्रैफिक ब्लॉग पर कैसे बढ़ाएं
हम सब जानते हैं की SEO वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ाने के लिए करने का शानदार तरीका है। लेकिन ये 100% सच नहीं है हम बिना सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़िंग कंटेंट के भी ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकता है। मेरा मतलब है आपकी साइट पर SEO फ्रेंडली आर्टिकल्स के बिना भी हाई ट्रैफिक हो सकता है। ये बात गलत नहीं है ओर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप ये अच्छे से समझ जाएंगे।
अक्सर देखा जाता है कि, बहुत सी वेबसाइट या ब्लॉग परट्राफिक बढ़ाने के लिए सबसे पहले SEO के बारे में बताया जाता है असल में सर्च इंजन से अधिक ट्रैफिक रिसीव करने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कंटेंट लिखना होता है। लेकिन केवल ऑर्गेनिक ट्रैफिक ही सब कुछ नहीं होता है। आपकी साइट पर डायरेक्ट रीडर्स या सोशल मीडिया ट्रैफिक भी होना जरुरी है।
क्या आप बिना SEO के अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाना चाहते हैं। यदि हां, तो इस दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, जो ऐसा करने में आपकी सहायता करते हैं।
इस लेख में, हम बात करने वाले हैं बिना SEO के ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सभी चरणों को ध्यान से पढे।
SEO के वेबसाइट ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं हिंदी में
इससे पहले कि हम शुरू करें, सभी ट्रैफ़िक समान नहीं हैं, मेरा मतलब है कि सभी ट्रैफ़िक समान नहीं होता है। कोई सोशल मीडिया से बिलियन ट्रैफिक रिसीव कर लेता है तो कोई सर्च इंजन से और किसी की साइट पर डायरेक्ट बहुत ज्यादा ट्रैफिक होता है। तो इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आप कहां से कितना ट्रैफिक काम सकता है।
100 लक्षित विज़िट 1000 अलक्ष्य विज़िट से बेहतर होते हैं। तो हमेसा कोशिश कीजिए कि आपके readers आपके पोस्ट को पसंद करे या आपके नयी पोस्ट का इंतजार करे। उन्हे आपके कंटेंट इतने पसंद आए की वो आपकी हर एक नई पोस्ट पढ़े करे।
1. ऑनलाइन विज्ञापन ( online advertising)
ऑनलाइन विज्ञापन से आप अपनी वेबसाइट के लिए सैकड़ों नहीं बल्की हजारों क्लिक उत्पन्न कर सकते हैं। साथ ही, नए प्लेटफॉर्म पर अपने विज्ञापन दिखाने का मतलब है अपनी साइट से संबंधित साइट पर विज्ञापन दिखाने के लिए 30% से 40% ट्रैफिक बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।
उदाहरण, गूगल ऐडसेंस विज्ञापन पर अपने बहुत सी वेबसाइटें या ब्लॉग्स के बारे में विज्ञापन देखा होगा। अगर आप सही या सामने वाले तक अपने विज्ञापन दिखाने में सफलता मिल जाती है तो आपकी साइट पर कम टाइम में बहुत ट्रैफिक हो सकता है।
हालांकि, अगर आप ऑनलाइन विज्ञापन से अपनी साइट के लिए ट्रैफिक जनरेट करना चाहते हैं तो मैं आपको सुझाव दूंगा कि इसके लिए आप गूगल ऐडसेंस या फेसबुक पर अपनी साइट का प्रचार करवा सकते है । फेसबुक पर आप अपने पेज को प्रमोट करके अपने लेख को sponser करवा सकते हैं। इसे आपको साइट के niche से संबंधित फेसबुक यूजर्स को आपके पेज के आर्टिकल्स दिखेंगे या फिर आपकी साइट पर जरूर विजिट करना पसंद करेगे । क्युकी उनको अपनी पसंद का विषय मिला है।
वास्तव में, बहुत से लोग अपनी 15% - 20% आय विज्ञापन में खर्च करते हैं। आपको ऑनलाइन विज्ञापन से कितना लाभ होगा ये आपके विज्ञापन डिजाइन या प्रभावशीलता पर निर्भर करता है। तो आप किसी के विज्ञापन डिजाइनर से अपनी साइट के लिए इमेज विज्ञापन डिजाइन करवा सकते हैं।
जीतना हो सके आंख को आकर्षित वाले विज्ञापन बनाएं जिस कारण यूजर क्लिक करना पसंद करे गे या अपने ब्लॉग के मुख्य विषय पर विज्ञापन उत्पन्न करें। जिस यूजर के आपकी साइट पर आने पर हमें विषय की बेहतर जानकारी मिले या वो इसे पढ़ने के साथ शेयर भी करें।
आप ने मुझे केवल $5 से $10 के विज्ञापनों की शुरुआत करके कोशिश कर सकते हैं उसके बाद आपको बेहतर परिणाम मिले तो आप आगे के बारे मे सोच सकते हैं।
पहले एक दो सप्ताह का आप छोटा प्लान चुनें या चेक करे कि आपके विज्ञापन कैसे काम कर रहे हैं। उसके बाद न्यू प्लान करे या उसी हिसाब से एडवरटाइजिंग करे। सुनिश्चित करें कि आप विभिन्न प्लेटफॉर्म के साथ प्रयोग करते हैं।
2. अतिथि पोस्टिंग (Guest Posting)
आप अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं या अन्य ब्लॉग पर भी गेस्ट पोस्ट कर के अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।
दो चीजें हैं, पहला आप अच्छे ब्लॉगर को अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करने के लिए इनवाइट करे या दूसरा अपने ब्लॉग niche से रिलेटेड फेमस वेबसाइट्स पर गेस्ट पोस्टिंग करे। मेरा मतलब है कि गेस्ट पोस्ट स्वीकार करना शुरू करें और दूसरे ब्लॉग पर साझा करें। ये 2 आसान तरीके आपके ब्लॉग पर आसानी से ट्रैफिक बढ़ा सकता है। साथ ही आपके अन्य ब्लॉगर से अच्छे संबंध भी बनेंगे।
आप गूगल मैं इस टाइप के टॉपिक सर्च करके गेस्ट पोस्ट करने के लिए बड़ी वेबसाइट्स या ब्लॉग का पता लगा सकते हैं जिन पर सबसे ज्यादा गेस्ट पोस्टिंग की जाती है। आप यहां बताए अनुसार टॉपिक के फर्स्ट एंड लास्ट में (") लगा कर गूगल में सर्च करना है।
यहां कुछ खोज स्ट्रिंग हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं:
"अतिथि पोस्ट" (Guest Post)
"योगदान लेखक" ( Contributing Writer)
"एक पोस्ट का सुझाव दें" (Sugest a Post)
"यह एक अतिथि पोस्ट है" (This is a guest post by)
"योगदानकर्ता दिशानिर्देश" (Contributor guidelines)
"हमारी साइट में योगदानकर्ता"(Contributor to our site)
हमारे ब्लॉग में योगदानकर्ता"(Contributor to our blog)
"अतिथि पोस्ट चाहता था" (Guest posts wanted)
"लेखक चाहता था" (Writers wanted)
"हमारे लिए लिखें" (Write for us)
अतिथि पोस्ट" (Guest post by)
इस तरह के टॉपिक को सर्च करके आप गेस्ट पोस्टिंग के लिए सबसे लोकप्रिय ब्लॉग और वेबसाइट सर्च कर सकते हैं। दूसरा ऐसे ब्लॉग के बारे पता लगा ने के बाद आपको जरुरत है उनकी quality content वाली गेस्ट पोस्ट लिखने की जिससे उन्हें और उनके reader को फ़ायदा हो ना की आप सिरफ़ सेल्फ प्रमोशन के लिए गेस्ट पोस्ट लिखा करो
दरअसल, मैंने बहुत से राइटर्स को देखा है वो सिर्फ सेल्फ प्रमोशन के लिए गेस्ट पोस्ट करते हैं या पोस्ट में एक्स्ट्रा और bad content का इस्तेमाल करते हैं। मेरा सुझाव है कि आपकी इस टाइप की गेस्ट पोस्ट को कोई पसंद नहीं करेंगे या अगली बार आपकी गेस्ट पोस्ट कोई भी स्वीकार नहीं करेगा।
गेस्ट पोस्ट टॉपिक सर्च करने के लिए आप बज़्सुमो एनालिटिक्स (Buzzsumo analysis) की हेल्प ले सकते हैं। ये साइट आपको पोस्ट टॉपिक के सोशल सर्च के बारे में जानकारी बताती है। जिनसे आप पता कर सकते हैं की आपकी पोस्ट को कितने लोग पसंद करेंगे। मेरा मतलब है कि आपको कंटेंट पॉपुलरिटी के बारे में बताती है।
आप इसके सर्च बॉक्स में कोई भी टॉपिक टाइप करके enter पर क्लिक करें या आपको उस विषय पर होने वाले फेसबुक, गूगल+, ट्विटर, Pinterest और अन्य सामाजिक शेयरों के बारे में count करके बता देगा।
अगर आपको Inspiration टॉपिक की जरूरत है तो बस आप इसमे से सबसे पहले वाला टॉपिक चुनें। आप यहां पर बाकी उदाहरण भी देख सकते हैं ओर अपने लिए बेहतर टॉपिक चुन सकते हैं।
तीसरा विकल्प, में आपको सुझाव करुंगा की आप सबको छोड कर कुछ अपने अनुभव से राइट कर कंटेंट क्रिएट करे। मुझे आशा है कि आपको आपके लिए सबसे बेहतर सबित होगा। आपके टैलेंट को देख कर आपकी गेस्ट पोस्ट से आपकी साइट पर रीडर जरूर विजिट करेंगे।
याद रखें, जब भी आप किसी वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट पब्लिश करो तो उस पर readers की टिप्पणियों का जवाब करना ना भूले, हमेशा उनके सवालों का जवाब दे।
3. ब्लॉग टिप्पणी करना ( Blog par Comment karna )
अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक जनरेट करने का ये एक या बेहतर तरीका है। मेरे मामले में, मुझे फास्ट रिप्लाई की वजह से ही रीडर सबसे ज्यादा पसंद करते है ओर मैं आप सब से कहना चाहूंगा की मुझे इसे 100% पॉजिटिव रिजल्ट मिला है। तो क्यो ना आप भी ये तरीका फॉलो करें अपने ब्लॉग को ग्रेट बनाना शुरू कर दे।
फर्स्ट आप ऐसी साइट का पता करे जिन पर आपके Niche से संबंधित जानकारी वाले कंटेंट शेयर किये जाते है। उसके bad कमेंट में अपनी साइट के लिंक्स mention करना बंद कर दिजिये ओर सिर्फ विजिटर्स के सवाल का सही जवाब देना शुरू किजिये। अगर आप बेहतर करोगे तो रीडर अपने आप आपके बारे में पता कर आपकी साइट तक पहुच जाएंगे।
इससे आपकी इमेज बेहतर होगी ओर हर कोई ब्लॉगर आपकी comments को पब्लिश करना शुरू कर देगा ओर अगर आप comments सेक्शन में लिंक शेयर करना शुरू करे गे तो आपको बुरा कमेंट करने वाला आदमी समझ कर या तो ब्लॉक कर देगा या फिर आपकी टिप्पणी को प्रकाशित नहीं करेगा। इसे सिर्फ आपकी टिप्पणी मेहनत या आपका टाइम वेस्ट होगा।
सबसे महत्वपूर्ण बात कभी भी compititor ब्लॉग पर कमेंट ना करे। ऐसे ब्लॉग पर कमेंट करने से बचे या इसे avoid करे । आम तौर पर, उन्ही ब्लॉग्स पर कमेंट करे जिनके मालिक आपके ब्लॉग का आदर करता हो।
जब भी आप किसी ब्लॉग पर comment छोड़ें तो एक बार चेक कर ले की उसमे कोई गलतियाँ तो नहीं है जैसे spelling की गलती । आपकी टिप्पणी या जवाब जितने क्लियर होंगे यूजर आपको उतना ही like करेंगे।
याद रखें, ज्यादा तर वर्डप्रेस ब्लॉग पर कमेंट करे जिससे आप वेबसाइट सेक्शन में अपनी साइट का लिंक जोड़ कर सकते हैं या कोई भी आपके नाम पर क्लिक करके आपकी साइट पर विजिट कर सकता है। याद रहे कॉमेंटिंग से आपका टैलेंट साफ नजर आता है तो जितना हो सकता है ताजा कमेंट छोड़े।
वर्डप्रेस ब्लॉग पर कमेंट के साथ आपकी एक पिक्चर शो होती है। आप अपने लिए कोई इफेक्टिव इमेज चुनें। जिससे यूजर पर बेहतर इफेक्ट पड़े।
4. सोशल मीडिया ( Social Media)
सोशल मीडिया आपके ऑनलाइन बिजनेस को सक्सेस बनाने में सबसे ज्यादा अहम या जरूरी होता है। सोशल मीडिया की मदद से बहुत से लोगो ने बहुत कम समय में बड़ी सफलता पाई है। आपके ऐसे किसी ना किसी व्यक्ति के बारे में सुना होगा कि वो रातो रात सोशल मीडिया पर चा गया हो।
आप भी वो व्यक्ति हो सकते है। अगर आपका कंटेंट वायरल नहीं तो एक नॉर्मल सोशल ट्रैफिक तो आपको मिल ही सकता है। एक सेवा के अवसर ऑनलाइन 78% कंपनियां सोशल मीडिया की मदद से काम करती हैं।
सोशल मीडिया पर कंटेंट शेयर करने से पहले आपको सोशल साइट्स से ट्रैफिक रिसीव करने की ट्रिक्स पता होनी चाहिए।
इसके अलावा भी आपके ब्लॉग का होमपेज प्रभावी या सुंदर होना चाहिए। जिस पर विजिट करते ही विजिटर कुछ ना कुछ पढ़ना पसंद करे।
कंटेंट मार्केटिंग के साथ, आप जब भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करो तो सबसे पहले उसके टॉपिक में कंटेंट की वैल्यू के बारे में बताए की ये किस के बारे में है। अगर आपको कंटेंट अच्छा होगा यूजर को बार-बार आपकी साइट पर विजिट करना होगा।
साथ ही वो आपके कंटेंट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करेगा या आपकी सोशल प्रोफाइल को फॉलो भी करेगा। इस से जब फ्यूचर में आप कंटेंट पब्लिश करोगे तो ट्रैफिक बढ़ेगा।
दूसरा सुझाव, आप अपनी पुरानी पोस्ट को सोशल मीडिया पर बार बार शेयर करने के लिए बफर (buffer ) का इस्तमाल कर सकते हैं। जिस पर आप फ्यूचर में अपनी पोस्ट को कितनी भी बार शेयर करने के लिए सेट कर सकते हैं। इस पर आप टेक्स्ट कंटेंट के साथ इमेज भी सेट कर सकते हैं और यूज पब्लिश करने का टाइम भी फिक्स कर सकते हैं।
अगर आप बफर को स्पैमर समझते है तो चिंता मत करो ऐसा कुछ भी नहीं है। ये अच्छे से या सेफ वर्क करता है। बस आप इसमे बहुत सारे सोशल मीडिया साइट्स को add मत करे या सिरफ अपने काम की साइट्स को हाय कनेक्ट करें जैसे फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस।
5. अपने ईमेल सब्सक्राइबर बढ़ाएँ (Increase Your Email Subscribers)
अगर आप सच में अपने ऑनलाइन बिजनेस को सफल देखना चाहते हो तो मैं आपको सुझाव करुंगा का अपना ईमेल मार्केट बढ़ाए। आपके ब्लॉग या साइट पर जितने ज्यादा ईमेल सब्सक्राइबर होंगे आपके ब्लॉग पर उतना ही ज्यादा ट्रैफिक होगा।
कुछ लोग, जिन्को ऑनलाइन रहने के लिए बहुत कम समय मिला है वो आपके ब्लॉग को सब्सक्राइब करना पसंद करते हैं या टाइम वेस्ट ना हो इसलिए आपकी नई पोस्ट की अधिसूचना मिलने पर ही आपके ब्लॉग पर जाना पसंद करता है।
सबसे लोकप्रिय ब्लॉग या साइटों के लिए आपको ईमेल सदस्यता विजेट और फॉर्म मिल जाएंगे। दरअसल हर के सक्सेस साइट पर आपको ईमेल न्यूजलेटर सेवा मिलेगी। लोग इसके लिए शुल्क सेवाएं जैसे अबेबार और अन्य सेवाएं भी उपयोग करते हैं।
महत्वपूर्ण बात, हमेशा responsive ईमेल सूची का उपयोग करें। इसे ना सिरफ आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा बाल्की आपकी ऑनलाइन बिक्री भी ज्यादा होगी। जब आप कोई पोस्ट लिखे टू न्यूजलेटर मुझे आपकी पोस्ट के साथ कुछ शब्द या पोस्ट लिंक भी होना चाहिए जिस पर क्लिक करें उपयोगकर्ता आपकी पोस्ट डायरेक्ट रीड कर सके।
मुझे यकीन है कि आप मुझे कुछ पोस्ट शुरू कर रहे हैं, हजारों ईमेल सब्सक्राइबर नहीं बना सकते हैं लेकिन ताजा और सुंदर ईमेल सब्सक्राइब फोरम जोड़ें आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने ब्लॉग के साइडबार, पोस्ट के पहले और अंत या पॉप अप पेज मी सब्सक्राइब विजेट ऐड कर सकते हैं।
अगर आप paid ईमेल मार्किटिंग सर्विस यूज नहीं कर सकते तो गूगल की फ्री सर्विस फीडबर्नर जरूर यूज करे। बिना SEO के ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने का ये एक बहुत बेहतरीन तरीका है। मैंने बहुत से सफलता ब्लॉगर्स को इसे इस्तेमाल करते हुए देखा है साथ में उनकी ईमेल बनाने की सफलता भी देखी है। ऑफलाइन ट्रैफिक पाने का ये महत्वपूर्ण स्रोत है।
निष्कर्ष (Conclusion )
सर्च इंजन से ट्रैफिक कमाने के बारे में सोचने वाले आप अकेले नहीं हो बाल्की बहुत से ब्लॉगर पहले इसी के बारे सोचते हैं। लेकिन अब ये टाइम सिर्फ एक टॉपिक को फोकस करने का नहीं है बल्कि मल्टीपल ट्रिक्स इस्तेमाल करने का है। जिनसे आपको ब्लॉग बहुत जल्दी ऊंचाई पर पहुंच जाएगा।
क्या इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको जरूर लगे गा की असली में हम बिना SEO के भी अपनी साइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। इसे टालें नहीं, इसे बचो मत ब्लकि फॉलो करो। अगर आपको ये तारिक पसंद नहीं आते हैं तो आप इनके अलावा कोई ओर तरीका भी उपयोग कर सकते हैं।
मैं आपको सुझाव देता हूं, किसी एक method को try कीजिए or result check kijiye अगर बेहतर हो तो अगले चरण का पालन करें या सर्च इंजन optimized content लिखने जैसी समस्या से बचें।
मुझे आशा है कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी। यदि हाँ, तो क्या पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
0 टिप्पणियाँ