top navigation

घर बैठे पैसे कैसे कमाए | ghar baithe paise kaise kamaye 2020

घर बैठे पैसे कैसे कमाए | Ghar baithe paise kaise kamaye in hindi  2020 

क्या आपने पहले ऑनलाइन पैसा कमाने की कोशिश की थी लेकिन सफलता नहीं मिली? तो अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बता रहा हूँ। आज कल के लोग रातों रात अमीर बनना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग ही पैसे कमाने में सफल हो पाते हैं। पैसे कमाना बहुत आसान हैं। आप इन तरीकों को फॉलो करके आसानी से पैसे कमा सकते हो।  



ऑनलाइन पैसा कमाने के 7 तरीके


1. ऑनलाइन फोटो बेचें

यह आपके स्मार्टफोन का एक और उपयोग है। आप प्रकृति, स्थानों, लोगों, चीजों, व्यंजनों, घरों आदि की अच्छी क्वालिटी वाली फोटो ले सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन बेच सकते हैं।

ShutterStock, Fotolia, iStockPhoto, Photobucket जैसी कई बड़ी साइट्स हैं जहाँ आप अपनी तस्वीरें जमा कर सकते हैं। जब भी कुछ ग्राहक आपकी तस्वीरों को खरीदना चाहते हैं, तो आपको तय कीमत के अनुसार पैसे मिलेगा।आप एक ही फ़ोटो के लिए कई बार भुगतान कर सकते हैं। 


ये भी पढ़े : फेसबूक से पैसे कैसे कमाए 

ये भी पढ़े : टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान 


2. ब्लॉगिंग से पैसे कमाएं

ब्लॉगिंग अब ऑनलाइन बिजनस के टॉप तरीकों में से एक बन चुका है। लाखों लोग रोज़ ब्लॉगिंग में आते है ओर अपना करिअर शुरुआत करते हैं। जिनमें से कुछ असफल होते हैं ओर कुछ सक्सेस होते है। जिस तरह ब्लॉगिंग की दुनिया बढ़ती जा रही है वेसे ही ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीका भी बढ़ते जा रहे है। 

ब्लॉगिंग ओर ज्यादा सरकारी बनता जा रहा है। अगर आप भी ब्लॉगिंग से ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हो ओर इन्टरनेट से पैसे कमाना चाहते हो तो आप ब्लॉग से 5k, 10k, 20k ,50k , 100k मासिक कमा सकते हो।



अगर आपने अभी तक ब्लॉग नहीं बनाया है तो आप वेबसाइट (ब्लॉग ) कैसे बनाते है ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए ओर Wordpress पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाए पोस्ट पढ़ कर 5-10 मिनट में ब्लॉगर पर अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हो। 

इस पर एक बार आप जो जानकारी शेयर करोगे , वो आपको हमेशा पैसा कमा कर देती रहेगी। यानी ब्लॉगिंग एक बार की गई मेहनत से बार बार sellary मिलने जैसा है। 

कामयाब (Success) ब्लॉगर ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते अपनाते है। जैसे AdSense, advertismet, affiliate marketing program, viglink, referral, infolinks etc. मगर हर ब्लॉग पर एक जैसे तरीके से पैसे नहीं कमा सकते हैं। किसी ब्लॉग पर affiliate market से ज्यादा income हो सकती है तो किसी पर AdSense या किसी ओर से होती है। इसलिए ये आपको तय करना होगा कि आपके ब्लॉग से ज्यादा पैसा कैसे ओर किस से कमाया जा सकता है। 

हिन्दी ब्लॉगर अधिकतर जिसे इस्तेमाल करते हैं। वो है - Adsense. AdSense ad पर क्लिक करने के पैसे देता है। इसलिए इसे लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सिर्फ AdSense ही ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका है। आप ओर भी कई तरीकों से अपने ब्लॉग पर पैसे कमा सकते है। 


3. एक कैप्चा सॉल्वर बनें (Become a Captcha Solver) 

यदि आपके पास अधिक खाली समय (दिन में 2 घंटे) है, तो आप कैप्चा सॉल्वर के रूप में काम करके अपनी जेब में और आय जोड़ सकते हैं। यह ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। अगर आप ऑनलाइन जॉब ढूंढ रह है तो आपके लिए Captcha Entry का काम बहुत ही अच्छा है ऐसी बहुत सारे Sites है जहां पर आप Captcha Solve का काम कर सकते है लेकिन कुछ Sites ही इसके लिए Pay करती है। 



दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर किसी Site पर गये है तो आपने उन Sites में Captcha ज़रुर देखा होगा Captcha एक Human Verification टेस्ट होता है जिससे कोई यूज़र उस Site को जॉइन ना कर सके इसलिए डाला जाता है आपने किसी फॉर्म को भरते समय भी अपने Captcha दिया होगा क्योंकि बिना Captcha के आप उस फॉर्म में Login नही हो सकते। Captcha एक टेक्स्ट और इमेज होती है जो अधिकतर इमेज के फॉर्म में आती है आपने देखा होगा की जब आप किसी वेबसाइट को Signup करते है तो आपको कुछ अलग टाइप का टेक्स्ट और इमेज दिखाई देता है जिसमे आपको सही इमेज या टेक्स्ट को लिखना होता है तभी आप उसे Sign Up कर पाएंगे। 

आप captcha solver से पैसे कमा सकते हैं। जितना ज्यादा Captcha आप Solve कर पाते है उतने ज्यादा आप पैसे कमा सकते है इसके लिए बस आपकी Typing Speed अच्छी होनी चाहिए क्योंकि अगर आपकी Typing अच्छी होगी तो आप उतने ही ज्यादा Captcha Solve कर पाएंगे।आप 2Captcha, Mars.Doomdnm, Mturk, Megatypers, Kolotibablo इन Sites में से आप किसी भी Website को Join करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है इन सब में 2Captcha बहुत ही Famous Site है जिसमें आप Captcha Solve करके अच्छे पैसे कमा सकते है। 

ये भी पढ़े :  डेलीहंट पर पोस्ट पब्लिश कैसे करे 

ये भी पढ़े :  ईयरफोन/हैडफोन के हानिकारक प्रभाव

4. Affiliate Marketing से कमाएं

Affiliate Marketing आपके लिए है यदि आप ऑनलाइन पैसा बनाने के बारे में गंभीर हैं और आप एक कड़ी मेहनत करने वाले व्यक्ति हैं ये आप के लिए बहुत लाभकारी है। ऑनलाइन शॉपिंग की ऊंची ग्रोथ के कारण पहले की तुलना में एफिलिएटेड मार्केटिंग की ज्यादा गुंजाइश है। Amazon, Flipkart, Ebay, clickbank, cj आदि जैसे सैकड़ों ऑनलाइन मर्चेंट्स हैं, जहां आप साइनअप कर सकते हैं और अपने प्रॉडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं।

एक बार जब आपकी वेबसाइट चल रही है, आप कंपनियों को अपनी साइट पर वेब लिंक डालने की अनुमति देकर Affiliate Marketing का विकल्प चुन सकते हैं। यह सहजीवन साझेदारी की तरह है। जब आपकी साइट के Visitor इस तरह के लिंक पर क्लिक करके उत्पाद या सेवाएँ खरीदते हैं, तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं।

5. एक फ्रीलांसर बनें

फ्रीलांसिंग ब्लॉगिंग और Affiliate Marketing के बाद पैसा बनाने का एक और लोकप्रिय तरीका है। फ्रीलांसर आपके ग्राहक के लिए आपके द्वारा की जाने वाली फ्रीलांस नौकरियों के प्रकार के आधार पर $ 500 से $ 2000 + प्रति माह कर सकते हैं।

Freelancer एक प्रकार की Jobs Provide करने वाली Website है. जिसपर बहुत सारे आदमी अपनी काम करवाने के लिए आते है. फ्रीलांसर पर दोनों प्रकार के आदमी आते है. क्योंकि Freelencer पर आप काम करवा सकते है और काम कर भी सकते है. क्योंकि आपको काम करना है तो आप बिंदास Online Freelance वेबसाइट पर जाकर Online पैसे कमा सकते है। Ads by Eonads  



Freelancer पर आजकल बहुत सारे लोगों ने जाकर Jobs लेने के लिए account भी बना चुके है. फ्रीलांसर बहुत ही ज्यादा Creative होते है काम करने में. क्योंकि Freelencer पर तक कि गयी अवधि के अंदर ही काम पूरा करके देना होता है। आज वैसे तो कोई नही बोल सकता है हमें Freelancer के बारे में नही आता है. क्योंकि फ्रीलांसर भी अपनी कदम पूरी Online Jobs में रख दिया है. एक बार जो फ्रीलांसर बन गया है उसे फिर कभी भी कोई दिक्कत नही होती है काम करने में। 

आपको बता दे कि जैसे कीसभी प्रकार के Jobs में होता है. जब तक आप Fresher होते है तब तक थोड़ा मुश्किल होता है. जब किसी भी फील्ड में थोड़ी बहुत Exoerience हो जाती है तो फिर किसी भी प्रकार की कोई Problem नही होती है.

Freelancer बहुत सारी jobs को करने के लिए देती है. यहाँ आपको कम से कम कठिन जॉब्स मिलते है. मतलब ये की यहाँ आप अपनी मर्जी के हिसाब से Jobs कर सकते है. क्योंकि यहाँ आप खुद अपनी Profile में ये बताएंगे कि आपको किस प्रकार की Jobs चाहिए। फ्रीलांसर पर Online Jobs में से सबसे आसान DATA Entry, Design, Web Developer, Content Writing, Typing, Word Translator, Video Editing, Photo Editing, Logo Maker, Link Building, SEO, Digital Marketing, etc. Jobs उपलब्ध होते है। UpWork, Freelancer.in, WorkNHire जैसी दर्जनों लोकप्रिय वेबसाइट और कई और फ्रीलांस साइट हैं जो आपको तैयार क्लाइंट के साथ तैयार प्लेटफॉर्म दे सकती हैं।


6. लेखन काम (writing work) 


लेखन कई प्रकार की सामग्री के माध्यम से इंटरनेट पर पैसा कमाने का एक और बेहतर तरीका है। आप ब्लॉग, कंपनियों, संस्थानों, व्यक्तिगत लोगों आदि के लिए लिख सकते हैं। कई प्रकार के लेखकों को अलग-अलग भुगतान किया जाता है।आमतौर पर लोगों को 500 शब्द सामग्री लिखने के लिए $ 5 से $ 20 + का भुगतान किया जाता है।


कंटेंट राइटिंग जॉब्स को खोजने के लिए आप उपवार्क, iWriter, WriterBay, FreelanceWriting, TextBroker, ExpressWriters.com, FreelanceWritingGigs.com जैसी साइटों पर जा सकते हैं।


7. एक यूट्यूबर बनें


YouTube ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे हॉट ट्रेंड में से एक है। आप अपना YouTube चैनल शुरू कर सकते हैं, कुछ क्वालिटी वाले वीडियो अपलोड कर सकते हैं और फिर YouTube पर ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए YouTube भागीदार बन सकते हैं। आप कहीं प्रकार के वीडियो बना सकते हैं जैसे कि प्रैंक वीडियो, कॉमेडी वीडियो, किचन रेसिपी, कैसे-कैसे वीडियो, ट्रैवल टिप्स या कुछ भी आप सोचते हैं, लोगों के लिए उपयोगी है।



एक बार जब आप अपने चैनल के लिए वीडियो views और subscribers प्राप्त कर लेते हैं तो आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं। approval मिलने के बाद, लोगों को आपके वीडियो में विज्ञापन दिखाई देंगे. आप अपने वीडियो प्राप्त हर view se पैसा बना देंगे। आप अपने स्मार्टफोन या किसी भी DSLR कैमरे से वीडियो शूट कर सकते हैं। YouTube पर पैसा कमाने के लिए आप इस तरीके को अपना सकते हैं। 


मैने आप को बताया ये कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए। में आप से आसा करता हू की ये पोस्ट आप के लिए फायदेमंद होगी। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ